संवाददाता : सुहैब हुसैन

सीकरी / डीग (सुहैब हुसैन), यूँ तो मेवात में सीकरी क्षेत्र हमेशा से ही आपसी भाईचारे का केंद्र रहा है, यहाँ राम बारात के ऊपर मुस्लिम समुदाय द्वारा पुष्प वर्षा की जाती है, मुस्लिम समाज द्वारा राम बारात का धूमधाम से स्वागत किया जाता है, इसी भाईचारे की कड़ी को आगे बढ़ाते है, सीकरी भामाशाह राम खंडेलवाल जो प्रतिवर्ष ईद के मौके पर नमाज पढ़ने आये मुस्लिम समुदाय के लोगों को शरबत बनाकर पिलाते है,और आपसी भाईचारे का संदेश देते है. आपको बता दें राम खंडेलवाल किसी भी धार्मिक कार्य में सेवा करने से पीछे हटते है. इन्हीं कारणों से राम खंडेलवाल की इतनी बड़ी लोकप्रियता है कि उन्हें क्षेत्र का बच्चा - बच्चा जानता है. गोरतलब है कि सीकरी में निर्माणधीन सरकारी महाविद्याल के लिए बत्तीस बीघा जमीन भी राम खंडेलवाल ने ही दान थी, और उसी समय राम खंडेलवाल को भामाशाह की उपाधि मिली

YOUR REACTION?

Facebook Conversations