Shrawasti UP

श्रावस्ती, 03 जून, 2023 जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा 21 अक्टूबर, 2022 को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जल जीवन सर्वेक्षण-2023’’ का शुभारम्भ किया गया था। जिसमें भारत के सभी जनपदों में प्रतिस्पर्धा बनाये रखने के लिए मासिक एवं त्रैमासिक रैंकिंग जारी की जाती है। रैंकिंग हेतु कई पैरामीटर तय किये गये है, जैसे घरेलु गृह संयोजन, वाटर क्वालिटी एवं संस्थागत व्यवस्था आदि शामिल है।

उन्होने बताया है कि जनपद श्रावस्ती के लिए यह गर्व की बात है कि  Performers  श्रेणी में (25-50 प्रतिशत) में जनपद श्रावस्ती को पूरे भारत वर्ष में माह मई, 2023 में ’’सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले’’ ( Best performer district category ) में प्रथम स्थान पर रहा है।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को बधाई देते हुए निर्देशित किया है कि वे अपनी व्यक्तिगत रूचि लेकर जल जीवन मिशन कार्यक्रम को और तेजी से आगे बढ़ाये, ताकि इस जनपद का ग्राफ और बढ़ाया जा सके।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations