Shrawasti UP

श्रावस्ती, 26 मई, 2023  उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी एवं कामिल की परीक्षा वर्ष 2023 जनपद श्रावस्ती के तीन परीक्षा केन्द्रों पर मा0 मुख्यमत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं उनकी मंशा के अनुरूप सकुशल, नकलविहीन, सुचितापूर्ण सम्पन्न हुई। जिसके सम्बन्ध में गुरूवार को मा0 सदस्य, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद कमर अली द्वारा जनपद श्रावस्ती का भ्रमण किया गया। मा0 सदस्य द्वारा जनपद श्रावस्ती के मदरसों के प्रधानार्यों एवं शिक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रावस्ती की उपस्थित में कार्यालय कक्ष में की गयी। बैठक में मा0 सदस्य द्वारा मदरसें के शिक्षकों के समक्ष मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर मा0 सदस्य ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर अल्पसंख्यकों के कल्याण एवं उत्थान के लिये प्रतिबद्ध है। मा0 सदस्य ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रावस्ती से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजनाओं जैसे-अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, मदरसा आधुनिकीकरण योजना आदि की समीक्षा भी की। समीक्षा में जनपद श्रावस्ती की प्रगति एवं देवेन्द्र राम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रावस्ती के कार्याें को संतोषजनक पाया और उनकी प्रंशसा करते हुये कहा कि आगे भी इसी तरह कार्य करते हुये मा0 मुख्यमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास के नारे को सफल बनाते हुये उनकी मंशा के अनुरूप कार्य किया जाये। मा0 सदस्य, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद जनपद भ्रमण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्रावस्ती द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations