बरेली(संवाददाता सुहैब हुसैन)

बीजेपी की वाशिंग मशीन के बारे में आपने सुना होगा, उसी मशीन में एक ऐसे अपराधी को डाला गया है जिसे पुलिस एनकाउंटर के लिए तलाश रही थी, बीजेपी की वाशिंग में धुलकर वांटेड अपराधी सोने की तरह शुद्ध हो गया, पंजाब केसरी में छपी खबर के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले बरेली में गैंगस्टर सोनू कनौजिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया है। बुधवार को उसने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोनू पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा करने के 21 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसको एनकाउंटर के लिए तलाश रही थी।बता दें कि बुधवार को आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कैंप कार्यालय पर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुलाया गया था। वहां कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आंवला सांसद, क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने उसके गले में भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कर लिया। सोनू कनौजिया पहले समाजवादी पार्टी में भी रह चुका है।एं

एनकाउंटर की तैयारी में थी पुलिस. 

गैंगस्टर सोनू कनौजिया पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा करने के 21 मुकदमे दर्ज हैं। बरेली पुलिस के रिकॉर्ड में इस पर गैंगस्टर और NSA भी लगा है। पुलिस इसके एनकाउंटर की तैयारी में थी। लेकिन अब उसने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations