Shrawasti UP

श्रावस्ती    02/06/2021 को एक्शनएड द्वारा विकास खण्ड जमुनहा के चिन्हित 38 परिवारों को सूखा राशन किट वितरण किया गया  उक्त किट में  चावल 5 किलों, आंटा 5 किलो, अरहर दाल 1 किलों, चीनी 1 किलों ,नमक ,1 किलो, कड़ुआ तेल 1किलों , हल्दी पाउडर 200 ग्राम ,धनिया पाउडर 200 ग्राम, मिर्चा पॉउडर 200 ग्राम, साबुन लाइफबाय 4 पीस,  साबुन रिन 4पीस, सेनेटरी ,सेनिटाइजर, मास्क व दूध का पाउडर आदि दिया इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी डॉ जितेंद्र दुबे जी ने राशन किट  वितरण करने के साथ साथ लोगो को कोविट 19 के टीकाकरण के प्रति फैले भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया साथ ही नई पहल की जिला समनवयिका गुलिस्ता आरा जी ने लोगो को दो गज की दूरी अपनाने व सार्बजनिक स्थानों व घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही एक्शनएड के तारिक़ अहमद ने लोगो को बताया कि कोरोना से घबराए नही बल्कि सर्दी, खाँसी , बदन दर्द, सर दर्द व बुखार , होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह ले व एकांतवास आदि की जानकारी दी गयी इस दौरान BDO जिंतेंद्र जी, गुलिस्ता आरा, तारिक़ अहमद , प्रेरक दुर्गेश ,दिनेश, जिंतेंद्र, व प्रदीप सहित आदि लोग उपस्थित रहे

YOUR REACTION?

Facebook Conversations