सीकरी / डीग (सुहैब हुसैन), ईद के मौके पर पूर्व विधायक एवं राज्य खाद्य आयोग मंत्री वाज़िब अली ने ईद की मुबारकबाद कुछ इस तरह दी, उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. आपको बता दें कि वाजिब अली इन दिनों क्षेत्र में लोकसभा चुनावी रण में है और ईद के मौके पर नमाज अदा कर ईद की मुबारकबाद देते नजर आये, वाजिब अली ने सिर पर टोपी पहन रखी थी जो इस्लाम धर्म का प्रतिक है और गले में राधे-राधे का गमछा डाल रखा था जो अन्य समुदायों के धर्मों  का प्रतिक है. इसे देखकर लोगों को आश्चर्य हुआ, मिडिया से हुई बातचीत में वाज़िब अली ने बताया की भारत की सुंदरता और संस्कृतिक एकता पुरे विश्व में प्रसिद्ध थी, जो आज जातिवाद की राजनीति के कारण विलुप्त होती नजर आ रही है. हम उसे फिर से क़ायम करेंगे और सभी धर्म जाति मिलजुलकर रहेंगे सभी त्योहारों को साथ मिलकर मनाएंगे. जो ये टोपी और गमछा है ये भारत की विश्व में पहचान है, जो हमेशा बनाकर रखनी है तो हमें इसीप्रकार मिलजुलकर रहना होगा

YOUR REACTION?

Facebook Conversations