पहाड़ी/भरतपुर

क्षेत्र के लोगो ने उपखंड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि ! पंचायत समिति पहाड़ी में पशु हाट मेले को पंचायत समिति पहाडी द्वारा गलत  तरीके से छोड़ा गया है  पशु हाट मेले की राज्य सरकार के नियमानुसार विज्ञप्ति  जारी कर बोली लगाकर छोड़ा जाना चाहिये था लेकिन विकास अधिकारी ने अपने निजी व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने की वजह से समिति में बैठकर  ही पशुहाट  पेंठ का दो लाख में छोड़ दिया गया जिससे पंचायत समिति व राज्य सरकार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है यदि पशु हाट पेंठ मेले को सार्वजनिक तरीके से बोली पर छोड़ा जाये तो यह बहुत अधिक रकम जा सकती है जिससे राज्य सरकार को फायदा होगा जिससे भ्र्ष्टाचार रुक  जायेगा । विकास अधिकारी  पंचायत समिति पहाड़ी द्वारा छोड़े गये अवैध कीनूनी तरीक़े से ठेके को तुरन्त  निरस्त किया जाना आवश्यक है क्योंकि पंचायत समिति कार्यालय पर न टेण्डर नोटिस चस्पा किया है और ना ही पंचायत स्तर व सार्वजनिक स्तर पर कोई भी टैण्डर नोटिस चस्पा नहीं किया गया जो संविदा प्रतिमा के विल्ट है। "अतः जो निवेदन है कि पशु हाट का बोली नियमित बोली 

लगवाई जाये तथा छोड़े गये पशु हाट को बोली को निरस्त कराया जाये ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations