जुबेर खान की हम सफर अफसाना वर्तमान में गवर्नमेंट कॉलेज रामगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर (उर्दू लिटरेचर) के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है !

अलवर

आपको आज परिचित करवाते है मेवाती तुकबंदी लिखने वाले जुबेर खान से ! जुबेर खान का छोटा सा परिचय ! 

नाम जुबेर हनीफ खान।

गांव घासोली तहसील किशनगढ़ जिला अलवर।

पिता हनीफ खान एक साधारण किसान।

वर्तमान में बड़ौदा राजस्थान बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्यरत।

और हम सफर अफसाना वर्तमान में गवर्नमेंट कॉलेज रामगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर (उर्दू लिटरेचर)

मेवाती तुकबंदी लिखने का शौक समाज के हर मुद्दे को बेबाकी से लिखने की कोशिश करता है  मेवाती कल्चर इतिहास सब कुछ उसमें शामिल है और मेवात की तमाम बुराइयों पर युवाओं को जागरूक करने का काम मेवाती तुकबंदी लिखकर कर रहा है ! 

आज  मेवाती  तुकबंदी के  दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक खास  जगह बनाई है 

2 जनवरी को  जन्मदिन के अवसर पर the justaaj टीम जन्मदिन की मुबारकबाद पेश करती है ! 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations