उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार नूह के तावड़ू इलाके में थे तैनात

नूह

हरियाणा (Haryana) के नूह में खनन माफियाओं का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मेवात के नूह में खनन माफियाओं ने एक उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पर गाड़ी चढ़ा दी है. इससे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई.

उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार नूह के तावड़ू इलाके में तैनात थे. वह तावडू के पहाड़ी इलाके में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे. कार्रवाई के दौरान डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई ने खनन स्थल पर पत्थर से भरे एक डम्पर को रोकने की कोशिश की. तभी उन्हें टक्कर मार दी गई. टक्कर डंपर से मारी गई थी, जिससे डीएपी की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मेवात पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. राजस्थान भरतपुर के कामां क्षेत्र में लगातार अवैध खनन व ओवरलोड वाहन चल रहे है जिनसे 24 घण्टा दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है ! अगर वक्त रहते रोकथाम नही हुई तो किसी दिन बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता है ! 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations