Shrawasti UP
36
views

श्रावस्ती, 15  अप्रैल, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित एन आई सी में निर्वाचन कराने  हेतु लगाए गए कार्मिकों का  प्रथम रेंडमॉइजेशन सम्पन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में 02 विधान सभाएं 289-भिनगा, 290-श्रावस्ती है, जिनमें मतदान केन्द्र-500 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 844 हैं। जिसमे 5398 कर्मिको की डियूटी लगायी गयी है, जिसमें मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय है। तथा 332 माइक्रो आब्जर्वर को चिन्हित कर ड्यूटी आदेश भी जारी किया गया है।

       प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान जिला  निर्वाचन  अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जा रही हैं।

           इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निगम प्रताप सिंह,  मुख्य विकास अधिकारी के आशुलिपिक  एस पी सिंह ,एन आई सी इंजीनियर  दीप नारायन उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations