किसी भी पद पर चुनाव लड़ रहे पंच, पूर्व व मौजूदा सरपंच, ब्लॉक समिति, पूर्व व मौजूदा जिला पार्षद आदि शामिल हुए।

हथीन/पलवल( मुबारक मेवाती )

हथीन उपमंडल के गांव आली मेव में इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले किये गए। मुफ़्ती ज़ाकिर हुसैन आली मेव, शैखुल हदीस मदरसा अशरफुल उलूम दाउदपुर की अध्यक्षता में हुई इस पंचायत में गांव ज़िम्मेदार लोगों ने पूर्ण रूप से पंचायत में तय हुई बातों पर अमल करने का भरोसा दिलाया। ये पंचायत गांव की ईदगाह वाली मस्जिद में की गई। जिस में किसी भी पद पर चुनाव लड़ रहे पंच, पूर्व व मौजूदा सरपंच, ब्लॉक समिति, पूर्व व मौजूदा जिला पार्षद आदि शामिल हुए। पंचायत की शुरुआत क़ारी बिलाल की क़ुरआन पाक की तिलावत व नात पाक से हुआ। उलामा-ए-किराम ने सभी उम्मीदवारों से ये अहद लिया कि चुनाव में कोई भी उम्मीदवार किसी भी बुराई को बढ़ावा नही देगा, जैसे नाच गाना, डीजे ,ढोल ,बाजा ,या कोई भी नशे की चीज़ शराब आदि। पूर्व सरपंच मकसूद अहमद, पूर्व सरपंच कासम खान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वोटिंग के वक़्त सभी एजेंट कमरे के बाहर रहेंगे, औऱ कोई भी किसी दूसरे की वोट नहीं डालेगा। उन्होंने कहा उस वक़्त अगर कोई फर्जी वोट डालने की कोशिश करेगा , उसका फैसला कि ये वोट जो फर्जी लग रही है, किया इस को डाला जाए या नहीं तो इसका फैसला आलिमों की कमेटी करेगी जो वहीं मौजूद रहेगी । मौलाना फतेह मुहम्मद ने कहा कोई भी उम्मीदवार किसी भी जवान बहन, बेटी ,जवान बहु से फूल माला नही डलवाएंगे। मौजूदा सरपंच शाकिर हुसैन, सरपंच पद के उम्मीदवार हाजी जानू प्रधान, सरपंच पद के उम्मीदवार रफीक ठेकेदार के चाचा नियाज़ मुहम्मद फौजी, मौजूदा जिला पार्षद अब्दुर्रज़ाक़ ठेकेदार, जिला पार्षद पद के उम्मीदवार चौड़ा पहलवान, ब्लॉक समिति पद के उम्मीदवार मुहम्मद, ने पंचायत के समक्ष पंचायत में तय हुई सभी बातों पर पूर्ण रूप से अमल करने की बात कही। सभी ने अपनी सहमति देते हुए कहा हम ना बुराई को बढ़ावा देंगे और ना ही वोटरों द्वारा की गई ऐसी बुराई को होने देंगे। सभी ने इस बात पर भी सहमति जताई कि हम पूरे चुनाव में कोई नाच गाना ,या लड़ाई झगड़ो को बढ़ावा नही देंगे। हम पूरा चुनाव प्यार ,मोहब्बत के साथ लड़ेंगे ,चाहे कोई भी जीते, या हारे। हाजी अल्ताफ ने कहा आली मेव हमेशा से तारीखी गांव रहा है, आज भी हम आलिमों की बातों को मान कर इन बातों को अमल में लाएंगे। मुफ़्ती वसीम क़ासमी ने सभी फैसलों को पढ़ कर सुनाया और उन पर अमल करने की बात कही। मुफ़्ती वसीम क़ासमी ने कहा कि आलिमों ने मुफ़्ती जाकिर की अध्यक्षता में एक दिन पहले ये फैसला किया था, जिसे आज गांव के सामने रखा और गांव वालों ने उन सभी बातों पर अमल करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर गांव के सभी आलिम, ज़िम्मेदार,बुज़रुग,नोजवान,उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations