जोत्रुहल्ला सरपंच प्रतिनिधि आस मोहम्मद बने मृतक परिवार के लिए मसीहा,ग्राम वासियो ने किया शुक्रिया अदा,

पहाड़ी

 बिजासना गांव का एक लड़का जो पिछले कई सालों से बीमार था कुछ दिन पहले उसे मांडीखेड़ा अल आफिया  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, कल उसकी मौत हो गई ,उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी, डॉक्टरो ने डेड बॉडी देने से मना कर दिया और  मृतक के परिवार को बताया कि अगर  आपके वहां का उपखंड अधिकारी हमें यह लिखित में दें कि इसका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगा तो ही हम डेड बॉडी दे सकते हैं ,मृतक के भाई ने अपने (लिवासना) सरपंच को फोन किया तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला वा थोड़ी देर बाद फोन बंद कर लिया गया। उसके बाद मृतक परिवार ने जोत्रुहल्ला सरपंचप्रतिनिधि   आस मोहम्मद को इस समस्या के  बारे में अवगत कराया ,सरपंच प्रतिनिधि आस मोहम्मद कुछ ही समय में SDM पहाड़ी के पास पहुंचे और खुद ने कोरोना गाइडलाइंस के तहत दफनाने की जिम्मेदारी ली, व खुद  SDM पहाड़ी से लिखित आदेश लेकर मंडीखेड़ा हॉस्पिटल पहुंचे वहां से डेड बॉडी को लेकर मृतक के गांव आए ,यहां तक की कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार मृतक को सुपुर्द ए खाक कराया। सरपंच प्रतिनिधि आस मोहम्मद ने इंसानियत की मिसाल पेश की, समस्त ग्राम वासियों ने सरपँच प्रतिनिधि का शुक्रिया अदा किया ! 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations