Shravasti UP
135
views

मतदान कार्य पूर्ण कराने के उपरान्त मतदान दल समस्त सामग्री सम्बन्धित रिटर्निग आफिसर को करायें उपलब्ध-जिला निर्वाचन अधिकारी

श्रावस्ती, 14 मई, 2024 लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद के 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध निर्वाचक एवं शारीरिक निःशक्तता वाले निर्वाचक श्रेणी के मतदाताओं के गठित समिति द्वारा घर जाकर मतदान कार्य कराया जा रहा है। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने भिनगा के अन्तर्गत मोहल्ला शास्त्रीनगर में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिवस के लिये चिहिन्त मतदाता से मतदान कार्य पूर्ण कराने के उपरान्त मतदान दल समस्त सामग्री कलेक्ट्रट परिसर में लाकर सम्बन्धित रिटर्निग आफिसर को उपलब्ध करायेगें।

उन्होने बताया कि मतदान कार्य हेतु जनपद में विधानसभा 289-भिनगा हेतु 03 मतदान दल तथा विधानसभा 290-श्रावस्ती हेतु 02 मतदान दल गठित किये गये है। प्रत्येक मतदान दल में 02 मतदान अधिकारी तथा 01 माइक्रो आर्ब्जवर तैनात किये गये है। जिनके द्वारा घर-घर जाकर डाकमत पत्र के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचक एवं शारीरिक निःशक्तता वाले निर्वाचक श्रेणी के मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया करायी जा रही है। 

इस अवसर पर मतदान कार्य में लगे समिति के कर्मचारीगण एवं मतदातागण उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations