फ़रीदाबाद

फरीदाबाद सेक्टर 19 में पुलिस अभिरक्षा में सैकुल खान मेव ( निवासी गांव टिकरी समीप गोविन्द गढ़ जिला अलवर राजस्थान ) की हत्या का मामला.



मिली जानकारी के अनुसार  सैकुल खान फरीदाबाद पुलिस की अभिरक्षा में 3 दिन के रिमांड पर था. पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट से होगा शरीर पर आयी अंदरूनी और बाहरी चोटों का खुलासा : पोस्ट मोर्टम की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग



मजिस्ट्रेट जांच होना आवश्यक : अपुष्ट जानकारी के अनुसार मजिस्ट्रेट जाँच की हुई है घोषणा 



सुप्रीम कोर्ट ने कई मामलों में कहा है कि " मत्स्य न्याय " किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और पुलिस अभिरक्षा में हुई मौतों के ज़िम्मेदार पुलिस कर्मियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए. मृतक की 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी.



आज मेवात के लोगों ने जावेद सोहना के तत्वावधान में सेकूल मर्डर को लेकर बादशाह खान अस्पताल में कड़ा विरोध किया जावेद ने कहा कि जब तक सीआईए फरीदाबाद ओर सीआईए अधिकारी इस जघन्य हत्याकांड में शामिल हैं उन अधिकारियों पर धारा 302 दर्ज नही हो जाती तब तक हम डेड बॉडी का पोस्टमार्टम नही होने देंगे और डेड बॉडी को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेगे जब तक हमको हमारे बच्चे का इंसाफ नही मिल जाता

#सैकुल को फरीदाबाद पुलिस द्वारा बिना किसी वारेंट के उठाना और पुलिस कस्टडी में हत्या होना और फिर पुलिस द्वारा इसे हार्ट अटैक डेथ बताना। फिर से वही बात साबित हो रही है कि..

वही दूसरी तरफ

दिल्ली के सुभाष पैलेस थाना पुलिस की हिरासत में एक युवक शेख सहादत की मौत हो गई है.

युवक को दो दिन पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उसके बाद शनिवार को उसकी गिरफ्तारी हुई थी और कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था.

रात में पुलिस ने प्रक्रिया के अनुसार उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया था, और आज उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई है, परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है, 

वहीं पुलिस ने इस मामले में कहा है कि "एक पुलिसकर्मी की नज़र जब लॉक अप की तरफ़ पड़ी तो उसकी तेज़ सांसे चल रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया…

वही मानवाधिकार कार्यकर्त्ता व ह्यूमन राइट्स जस्टिस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर वसीम अकरम मेव ने इन्हे पुलिस दुवारा कस्टडी मे हत्या की आशंका जताई व पुलिस के खिलाफ मानवाधिकार आयोग से संज्ञान लेने का अहाँन किया है!

YOUR REACTION?

Facebook Conversations