करीब 50 लाख की ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर अपराधी को दो मोबाइलों के साथ दस्तयाव कर सीकरी पुलिस ने जिला इंदौर मध्यप्रदेश पुलिस की क्राईम ब्रांच के सुपुर्द किया

भरतपुर

 राजस्थान में भरतपुर की सीकरी थाना पुलिस ने  करीब 50 लाख की ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर अपराधी शौकिन को दो मोबाइलों के साथ दस्तयाव कर जिला इंदौर मध्यप्रदेश पुलिस की क्राईम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार शौकिन पुत्र फजरू को उसके गाब उडकी दल्ला थाना सीकरी से किया गया दस्तयाब।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर अपराधी शौकिन के खिलाफ देवलाल रजक निवासी वार्ड नं0 10 रेलवे लाईन शुक्ला टोल के पास सतना जिला इंदौर मध्यप्रदेश ने क्राईम ब्रांच जिला इंदौर मध्यप्रदेश में ओएलएक्श पर वाहन बेचने का विज्ञापन देकर ऑनलाईन ठगी करने बाबत रिपोर्ट पेश की थी जिस पर क्राईम ब्रांच जिला इंदौर मध्यप्रदेश के उपनिरीक्षक कमल कुमार महेश्वरी  के नेतृत्तव में सहायक उपनिरीक्षक मिर्जा सलीम बेग,

 हेड कांस्टेबल बलवंत इंगले 2688, विकास शर्मा 228 ब  कांस्टेबल शिवम बघेल 4255 की टीम को थी बदमाश की तलाश। थानाधिकारी सीकरी पूरनचन्द के साथ हेडकांस्टेबल योगेश कुमार 388, कांस्टेबल गिर्राज प्रसाद 1680, सुभाष 1707, सहाबदीन 2091 ब विक्रमसिहं कांस्टेबल चालक 129 की टीम ने  गाब उडकी दल्ला में दी थी दविश।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations