Shrawasti UP

निर्माणाधीन विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना कार्यदायी संस्थाओं का है दायित्व-जिलाधिकारी

श्रावस्ती, 06 जून, 2024  जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/कार्यदायी संस्थाओं के साथ नीति आयोग, क्रिटिकल गैप्स एवं त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से कराये जा रहे निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा की और निर्देशित किया कि निर्माणाधीन विकास कार्यांे को तेजी से कराकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से उन्हें पूरा कराया जाय। जिले में निर्माणाधीन विकास कार्याें में शिथिलता कदापि न बरती जाय और समय सीमा के अन्तर्गत उनको हर हाल में पूरा किया जाय।

उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधकों का दायित्व बनता है कि वे अपने विभागों से सम्बन्धित कराये जा रहे निर्माण कार्याें को मौके पर जाकर देखे और गुणवत्तायुक्त ढंग से उन्हें पूरा कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्याें के गुणवत्ता की जांच टेक्निकल टीम से करायी जाय। यदि उसमें कमी मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के साथ-साथ सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

बैठक में ज्ञात हुआ कि  विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से 09 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य कराये जा रहे है। जिनमें से कार्यदायी संस्था क्रमशः लोक निर्माण विभाग, यू0पी0पी0सी0एल0 निर्माण इकाई-22 बहराइच, प्राविन्शियल को-आपरेटिव निर्माण एवं विकास लिमिटेड द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर कराने के निर्देश दिये है।

इसके अलावा क्रिटिकल गैप्स (ग्रामीण/शहरी) वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 के अन्तर्गत कुल 12 निर्माण कार्य कराये जा रहे है। जिसके तहत कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0सी0सी0डी0, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के अन्तर्गत कराये जा रहे है, जिन्हें जिलाधिकारी ने समय सीमा के अन्तर्गत पूरा कर हस्तगत करने हेतु निर्देशित किया। वहीं त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा कुल 04 परियोजनाओं पर कार्य कराये जा रहे है। उन्होने निर्देशित किया है कि जिन परियोजनाओं पर धन का आवंटन अवशेष है, शासन स्तर पर व्यक्तिगत प्रयास कर धन आवंटन कार्य कराया जाय तथा निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण कराया जाय।

 इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार अधिकारी यादव,  अपर संख्याधिकारी विजय जैसवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,अधिशासी अभियंता जल निगम, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/अभियन्ता तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations