Shrawasti UP

 

श्रावस्ती, 13 मई, 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचक (AVSC) एवं शारीरिक निःशक्तता वाले निर्वाचक (AVPD) श्रेणी के मतदाताओं के घर जाकर मतदान कार्य हेतु गठित समिति का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदान अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 14.05.2024 को प्रातः 6ः00 बजे उपस्थित होकर मतदान हेतु सामग्री प्राप्त कर वाहन द्वारा रूट चार्ट के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर से प्रस्थान करेगें। प्रत्येक दिवस के लिये चिहिन्त मतदाता से मतदान कार्य पूर्ण कराने के उपरान्त मतदान दल समस्त सामग्री जिलाधिकारी कछ में लाकर सम्बन्धित रिटर्निग आफिसर को उपलब्ध करायेगें।उन्होने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत जनपद में 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचक एवं शारीरिक निःशक्तता वाले निर्वाचक श्रेणी के निर्वाचकों द्वारा डाक मतपत्र के द्वारा मतदान करने के लिए प्ररूप-12 डी पर आवेदन सहायक रिटर्निग आफिसर, 58 श्रावस्ती लोक सभा क्षेत्र (समाविष्ट विधान सभा 289 भिनगा एवं 290-श्रावस्ती) को प्रस्तुत किया गया है। जनपद में विधान सभा 289-भिनगा के 71 मतदाताओं एवं विधान सभा-290 श्रावस्ती के 34 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम के लिये आवेदन किया गया है, जिनकी सूची सम्बन्धित सहायक रिटर्निग आफिसर/उप जिलाधिकारी भिनगा एवं इकौना 58-श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन श्रेत्र द्वारा तैयार की गयी है।

          प्रशिक्षण में डाकमत प्रभारी/डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार ने बताया कि जनपद में उपरोक्त श्रेणी के कुल (71+34) 105 मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान दल द्वारा डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान का कार्य निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार विधान सभा 289 भिनगा में दिनाँक 14.05.2024 एवं 15.05.2024 तक किया जायेगा तथा दिनाँक 16.05.2024 को रिजर्व तिथि नियत की गयी है। इसी प्रकार 290 श्रावस्ती विधान सभा में दिनाँक 14.05.2024 मतदान दल द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान का कार्य निर्धारित रूट चार्ट के माध्यम से किया जायेगा। तथा दिनाँक 15.05.2024 रिजर्व तिथि नियत की गयी है।

उपरोक्त मतदान कार्य हेतु जनपद में 289 विधान सभा भिनगा हेतु 03 मतदान दल तथा 290 विधान सभा हेतु 02 मतदान दल गठित किये गये है। प्रत्येक मतदान दल में 02 मतदान अधिकारी तथा 01 माइक्रो आर्ब्जवर तैनात किये गये है। मतदान दल के साथ एक वीडियों ग्राफर, 02 पुलिसकर्मी साथ रहेगें। मतदान दलों को आज दिनाँक 13.05.2024 को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रशिक्षण में सभी मतदान दल के कर्मी प्रभारी अधिकारी डाकमत पत्र सहायक प्रभारी अधिकारी डाकमत पत्र उपजिलाधिकारी भिनगा तथा मतदान दल प्रस्थान कराने हेतु नामित सम्बन्धित तहसील के नायब तहसील दार उपस्थित रहेगें। 

 इसअवसर पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार नया तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations