50 हजार कम में होगी,हज यात्रा के लिए विमान सेवाएं इस बार भारत के 25 शहरों से संचालित होंगी. हज के आवेदन पत्र जल्द ही मिलने शुरू हो जाएंगे और ये पहली बार मुफ्त में मिलेंगे.

भारत सरकार ने हज पॉलिसी 2023 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. नए आदेश के मुताबिक इस बार हज यात्रा के लिए आवेदन फ्री होगा. हज यात्रा पर जाने के लिए सभी यात्री फ्री में आवेदन करेंगे. इससे पहले जो यात्री हज यात्रा के लिए आवेदन करते थे, उन्हें 400 रुपये प्रति व्यक्ति आवेदन फीस देनी होती थी. 

बता दें कि नए आदेश के मुताबिक अब हज जाने वाले लोगों को 50 हजार रुपये की बचत होगी. पहले आवेदन करते समय बैग, सूटकेस, छाता, चादर जैसे सामानों का पैसा लिया जाता था. लेकिन नए आदेश के बाद हाजियों को इन चीजों का शुल्क नहीं देना होगा. अब हज यात्री अपने स्तर पर सामान खरीदकर ले जा सकेंगे. साथ ही इस बार हज यात्रा पर जाने के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. 

हज कमेटी से जाएंगे 80 फीसदी हाजी

45 साल से ज्यादा की कोई भी महिला अब अकेले हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन कर सकेगी. इससे पहले बगैर महरम वाली चार औरतों के साथ जाने का नियम था. सरकार ने इस नियम को खत्म कर दिया है. नए नियम के मुताबिक 1 लाख 75 हजार में से 80 फीसदी हाजी, हज कमेटी से जाएंगे. जबकि 20 फीसद लोग प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए जाएंगे

YOUR REACTION?

Facebook Conversations