फिल्म आर आर आर ने रचा नया ईतिहास बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रेकॉर्ड वर्ल्ड वाईड 500 करोड से ज्यादा कमाने वाली पहिली भारतीय फिल्म.

फिल्म सुर्यवंशी, गंगुबाई काठियावाडी और द कश्मीर फाईल्स को भी पीछे छोड़ दिया आकडे के मामले मे भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बेक्र कमाई.

प्रतिनिधी चंद्रशेखर पात्रे

 मुंबई दि 29 :- राजमौली कि फिल्म आर आर आर दुनियाभर मे धुम मचाते हुऐ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रेकॉर्ड तोड कमाई कर रही है, फिल्म आर आर आर ने द कश्मीर फाईल्स को भी पछाडते हुऐ फिल्म फर्स्ट विकेंड मे यांनी 3 दिन मे ही 500 करोड रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली वर्ल्ड वाइड बिजनेस मे इतिहास किया है.550 करोड से ज्यादा के बजेट मे बनी आर आर आर फिल्म ने तीन दिन मे विश्व भर मे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहिली भारतीय फिल्म बन गई है, फिल्म आर आर आर तीन दिन मे पाचसौ करोड़ पार कि है तरण आदर्श ने पोस्ट शेअर कर बताया कि आर आर आर इंडिया की बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी, फिल्म ने दुनिया भर में पाचसौ करोड रुपये से ज्यादा का बिजनेस नया बेंच मार्क सेट कर दिया है रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कलाकार राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट स्टार इस मुव्ही तिसरे दिन रविवार को एक सौ तीस करोड रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया इस से पहले फिल्म ने दुसरे दिन शनिवार 114.38 करोड और पहिले दिन शुक्रवार यांनी ओपनिंग डे पर 257.15 करोड रुपये का वर्ल्ड वाईड ग्राॅस बिजनेस किया है, हिंदी वर्जन ने कमाऐ करीब 75 करोड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म आर आर आर लगातार तीन दिन मे सौ करोड से ज्यादा का बिजनेस करने वाली पहिली भारतीय फिल्म बन गई है तेलगू भाषा मे तीन दिन मे टोटल 126 करोड रुपये से ज्यादा का रुपये कलेक्शन किया है, तरण आदर्श ने दुसरी पोस्ट मे बताया कि फिल्म आर आर आर के हिंदी वर्जन भारत मे तिसरे दिन 31.50 करोड रुपये से जादा कमाया है, इस से पहले फिल्म ने दुसरे दिन 24 करोड और पहिले दिन 19 करोड से ज्यादा का बिजनेस किया था हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन मे इंडिया मे फर्स्ट विकेंड मे 74.5 करोड रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है, सूर्यवंशी, गंगुबाई काठीयावाडी और द कश्मीर फाईल्स को बहुत पीछे छोडा तरण आदर्श पोस्ट मे आगे आर आर आर के बारे मे बताते हुए करोना काल मे सिंगल डे मे तीस करोड रुपये का आकडा पार कर गया है ऐसा करने वाली पहिली फिल्म बन गई है साथ ही फिल्म आर आर आर पहिले हप्ते के रविवार को कमाई कम करने के मामले में कोरोना काल मे रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी 26.94 करोड, फिल्म 83, 17.41 करोड, फिल्म गंगुबाई काठीयावाडी 15.30 करोड और फिल्म द कश्मीर फाईल 15.10 करोड को पीछे छोड दिया है, साथ उन्होंने यह उम्मीद जताई है की फिल्म चौथे दिन यांनी सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन करेगी. 

 समाचार विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे {9767508972}  {7219500492} {9950826340}