युवा शक्ति टीम बीवां ने स्टार पब्लिक संस्था बीवां के बेस्ट विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर ओर सिल्ड देकर किया सम्मानित

बींवा/नुह

   आज युवा शक्ति टीम वेलफेयर सोसायटी बीवां ओर मेवात कारवां जन संगठन ने स्टार पब्लिक संस्था के बेस्ट विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर ओर सिल्ड देकर बच्चों का हौंसला अफजाई किया आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि स्टार पब्लिक संस्था बीवां नें कोविड 19 महामारी में भी बच्चों की पढ़ाई को बाधित नहीं होने दिया और मौहल्ला पाठशालाएं चलाकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ा रखा  इस शुभ अवसर पर युवा शक्ति टीम बीवां के मेम्बर साकिर हुसैन ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे उजड़ी हुई बस्तियों को रोशन किया जा सकता है और बच्चों की होंसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी बच्चें इसी तरह मेहनत और लगन के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखें इंशा अल्लाह एक दिन आप अपने गांव ओर इलाके का नाम रोशन करोगें इसी मौके पर युवा शक्ति टीम बीवां के मेम्बर एम् डी इरफान ने कहा कि शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरी है और शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है और बच्चों के हौसले को उड़ान देते हुए कहा कि आप सभी मेहनत और लगन के बल बूते के दम पर भविष्य मेंअबुल कलाम आजाद जैसे इंसान बन सकते हो इस शुभ अवसर पर युवा शक्ति टीम बीवां के मेम्बर अब्दुल्लाह खान ने कहा कि शिक्षा के लिए चाहे आपको लंदन जाना पड़े परंतु  शिक्षा हासिल करो इसी मौके पर मेवात कारवां जन संगठन के सीनियर एच आर डी ईसब खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चें बधाई के पात्र हो ओर आप यक़ीनन अपने गांव बीवां के भविष्य की शान हो इस मौके पर बीवां पंचायत के ब्लाक समिति मेम्बर एडवोकेट इरशाद ने बच्चों को कॉपी ओर पेन देकर हौंसला अफजाई किया और मेवात कारवां जन संगठन के एच आर डी इरफान मलिक ने बच्चों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी इस मौके पर युवा शक्ति टीम बीवां के मेम्बर अब्दुल्लाह खान , साकिर हुसैन , एम् डी इरफान, मास्टर इमरान खान, मास्टर मोहम्मद अहमद,मनोज कुमार , वर्ल्ड यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कुमार, डॉ दर्शन डेमरोत, मास्टर अर्जुन कुमार, मास्टर जांबाज खान , मास्टर नियाज मौहम्मद, मोहम्मद सकील ,रिजवान खान, मोहम्मद आसिफ,खैरुल बसर, मास्टर जावेद , मेवात कारवां जन संगठन से सीनियर एच आर डी ईसब खान,बरकत मलिक, मोहम्मद इरफान मलिक, ओर एडवोकेट इरशाद खान ओर मिसरु खान इंडियन आर्मी मौजूद रहे

YOUR REACTION?

Facebook Conversations