पूरे पैदल यात्रा में मेवाती हुक्का रहा आकर्षक का केंद्र !

जयपुर

कामां जिला बनाओ को लेकर कामां विधानसभा से हजारों की संख्या में आए लोग उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को जिला बनाने की माग को लेकर ज्ञापन सौंपा


कामा को जिला बनाओ आंदोलन संघर्ष समिति का मुख्यमंत्री निवास पर पैदल कूंच किया 

कामा को जिला बनाओ आंदोलन को लेकर कामा के लाल दरवाजे पर चल रहे 73 दिन के धरने के बाद जनप्रतिनिधियों ने नहीं सुनी तो सैकड़ों की तादात में स्थानीय निवासियों ने जयपुर के लिए पैदल कुछ किया है। लगातार 13 दिन से पैदल चल रहे सैकड़ों लोगों ने आज घाट की गुनी तक दस्तक दे दी है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवत प्रसाद शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सहकार भवन पर इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च किया, उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने कई वर्षों पहले संघर्ष समिति को जिला बनाने का आश्वासन दिया था उसी आश्वासन को याद दिलाने के लिए आज भारी संख्या में लोगो ने cmo से मुलाकात कर ज्ञापन दिया ! 

 ।जयपुर में धरना प्रदर्शन करने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती, पूर्व पालिकाध्यक्ष बृजकिशोर लोधा जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य वैद्य रूपबसंत सैनी, पंजाबी राजपूत समाज के अध्यक्ष निहाल सिंह तरगोतरा, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हुसैन सुल्तानिया, अकबर जोधपुर, कामा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को खुशबुद्दीन सबलाना , किसान नेता हुकम गुरीरा,अताउल्लाह धीमरी, इकबाल मुंगस्का, सद्दाम हेबतका, पार्षद महेश शर्मा, श्रीनाथ शर्मा, विट्ठल पारीक, भूपेंद्र भरतपुरी ,भाजपा कामा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शाकिर अली ,मनीष शर्मा पहाड़ी, घसीटाराम सैनी गोपालगढ़ फंटू जुरहरा दिगंबर चाहरा, हुसैन सुल्तानिया, आरिफ लाडलाका, एनसीपी के एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष एम जुबेर खान,अजयपालसिंह,अजीत चौहान सहित कामां जुरहरा पहाड़ी गोपालगढ़ कस्बा सहित डूब क्षेत्र के 14 गांवो के ग्रामीण मौजूद थे|

YOUR REACTION?

Facebook Conversations