शिवपुर बनकट इकौना में आयोजित अल्पसंख्यक जागरूकता अभियान
Shravasti UP

 श्रावस्ती    आज दिनांक 22 /09/ 2022 को शिवपुर बनकट इकौना में आयोजित अल्पसंख्यक जागरूकता अभियान के मुख्य अतिथि*सदस्य  अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश सरकार (श्री सम्मान अफरोज खान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री)को  मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा जिसमें 

 1562 मदरसों का  सत्र 2021-22 का मानदेय भारत सरकार पर बकाया    

सभी मदरसा शिक्षकों का लगभग 5 वर्षों का बकाया 

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए एससीईआरटी /डायट पर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था 

 शिक्षकों को प्रतिमाह वेतन दिलाने आदि समस्याओं के निराकरण कराने हेतु ज्ञापन सौंपा 

जिस पर मंत्री जी ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया और समस्याओं का समाधान कराने हेतु वादा किया 

 अब्दुल रहीम   मीडिया प्रभारी श्री राशिद अली     जिला महामंत्री श्री सुबहान खान  अब्दुल रहीम रियाजुद्दीन अब्दुल नादिर   अबू मोहम्मद मोहम्मद सईद इसरार उल हक  मोहम्मद इश्तियाक  अतीकुर्रहमान   अब्दुल वहीद हयातुलला पंकज मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित रहे

YOUR REACTION?

Facebook Conversations