दूसरी ओर, हरिद्वार में ही शुक्रवार 22 जुलाई को कांवड़ियों पर प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई

हरिद्वार

हरिद्वार में बीच बाजार नमाज पढ़ने को लेकर 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला हरिद्वार के रानीपुर इलाके के शिवालिक नगर का है. पुलिस के मुताबिक बुधवार 20 जुलाई को पीठ बाजार में कुछ लोगों ने नमाज अदा की थी, जिसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सभी को एक दिन जेल में रहना पड़ा. पुलिस ने 21 जुलाई को सभी आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें जमानत मिल गई. हालांकि मामला सामने आने के बाद इस पर बहस छिड़ गई है.

वहीं दूसरी ओर, हरिद्वार में ही शुक्रवार 22 जुलाई को कांवड़ियों पर प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई. हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और SSP योगेंद्र सिंह रावत खुद हेलिकॉप्टर में बैठे थे. राज्य सरकार ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करवाने का आदेश दिया था. हरिद्वार प्रशासन ने जिले में 20 से 26 जुलाई तक सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूल, मदरसा और आंगनबाडी केंद्र बंद रखने का फैसला लिया है ! 

सरकार व प्रसाशन को आपत्ति सिर्फ मुस्लिम समुदाय के नमाज पढ़ने से है , मुस्लिम समुदाय के अलावा बाकी समाज सार्वजनिक जगहों पर पूजा करे ,नाच गाये सरकार को कोई फर्क नही पड़ने वाला है ,आज सँविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है सविधान का खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है और यह सब हो रहा है देश की सबसे बड़ी पार्टी के राज में ! जहां मौलिक अधिकारों के लिये कोई जगह नही है ! 

https://twitter.com/haridwarpolice/status/1550472480594153472?t=dYoq0BaMuiSf11lLMJl9uA&s=19

https://twitter.com/haridwarpolice/status/1550472480594153472?t=dYoq0BaMuiSf11lLMJl9uA&s=19

YOUR REACTION?

Facebook Conversations