ककराली /अलवर

कल दिनांक 11 मार्च 2023 शनिवार को गांव ककराली मेव में एक बड़े दीनी जलसे का आयोजन हुआ जो गुलामाने समर ककराली मेव कमेटी व टीम ककराली यूथ ब्रिगेड एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हुआ। जिसमे पीरो मुर्शिद प्रोफेसर उसैद अहमद कादरी समर देहलवी की सदारत ( अध्यक्षता) में हुआ। जिसके मंच संचालन मौलाना मुस्तुफा रजा कादरी, दिल्ली व बाहर से आये उलेमा मौलाना वहाब रामपुरी, सईद अख्तर मुरादाबादी, जाकिर हुसैन मुरादाबादी व बहुत से मौलानाओ ने अपने बयान किये। इस जलसे में तकरीबन सवा लाख लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से लंगर शुरू हुआ जो पुरी रात तक चलता रहा। जिसमे गांव के सभी हिन्दु मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना सहयोग कर हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की मिशाल पेश की ।



रात्रि 9 बजे से तकरीर प्रोग्राम शुरू हुआ जिसमे पीरो मुर्शिद प्रोफेसर उसैद अहमद कादरी समर देहलवी ने अपने बयानों में मेवात क्षेत्र में फैली हुई बुराईयों के खिलाफ लोगो को समझाया व दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम को हासिल करना जरूरी बताया। और पानी के गिरते हुए जल स्तर को रोकन के बारे में जागरूक किया तथा पुरे देश में अमन चैन व भाईचारे बनाये रखने की दुआ कि गई।



मौलाना वहाब रामपुरी ने दहेज प्रथा बन्द करने बालिका शिक्षा को जरूरी बताया। तथा सईद अख्तर मुरादाबादी, जाकिर हुसैन मुरादाबादी ने भी दीनी तालीम के बारे बयान किये।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations