Shrawasti UP

जेल में बंद बंदियों से मिलकर जाना उनका कुशलक्षेम सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से मुहैया कराने हेतु अधिकारियों ने दिये निर्देश।

श्रावस्ती, 27 सितम्बर, 2022 जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने जिला कारागार बहराइच का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली, तथा जेल में बंद बंदियों से मिलकर जाना उनका कुशलक्षेम। और जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया। 

       निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक, पुरुष बैरक, किशोर बैरक का निरीक्षण कर जायजा लिया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने महिला बैरक मेें पहुंचकर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। महिला बैठक में निरूद्ध  गर्भवती महिलाओं एवं ऐसी महिलाएं जिनके बच्चे उनके साथ जेल में है, उनके बेहतर ढंग से देखभाल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया। 

      इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, जेलर राजेश कुमार यादव, डिप्टी जेलर क्रमशः आनन्द कुमार शुक्ला, देवकान्त वर्मा, शेषनाथ यादव एवं अनीता श्रीवास्तव उपस्थित रही।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations