क्षेत्र की पुरानी मांग क्या हो पाएगी पूरी ?

भरतपुर

  सांसद ने बताया कि आज माननीय रेलमंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी से मुलाकात कर भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की अति आवश्यक मांगे जिसमे कामां से कोसीकलां का नये रेल्वे लाईन के प्रस्ताव, बयाना से एक नई रेल्वे लाइेन जो कि कस्बा वैर से होती हुइ मेहदीपुर बालाजी होते हुए दौसा तक, भरतपुर में आगरा जयपुर मार्ग पर आगरा से लेकर बादीकुई तक एकल रेल्वे लाईन का दोहरीकरण, भरतपुर रेल्वे जंक्शन के नई रेल्वे माल गोदाम पर टीन शेड सुविधा उपलब्ध कराने, आगरा फोर्ट अहमदाबाद ट्रेन संख्या 12547/48 को खेडली रेल्वे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने,  खेडली रेल्वे स्टेशन जिला अलवर के रेल्वे फाटव संख्या 68 पर ऑवर ब्रिज का कार्य पूर्ण करवाये जाने हेतु, जयपुर से आगरा इण्टरसिटी ट्रेन संख्या 22987/88 को नदबई रेल्वे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने, जसकोर ट्रेन जयपुर से बयाना ट्रेन संख्या 19721 का ठहराव बयाना रेल्वे जंक्शन से बढाकर रेल्वे स्टेशन रूपवास तक किए जाने आदि मांगे रेलमंत्री जी के समक्ष रखी। मेरा साथ पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र गोयल, अधिवक्ता श्री भगवत जी, जिला महामंत्री श्री बृजेश अग्रवाल, भरतपुर जिला उपाध्यक्ष श्री मनीष शर्मा, अलवर जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार पाण्डा जिला, कठूमर मंडल अध्यक्ष श्री सुनील बजाज, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सौरभ फौजदार उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations