श्रावस्ती

जिलाधिकारी ने दौड़ में प्रतिभाग करने वाले बालक/बालिकाओं को किया पुरस्कृत

श्रावस्ती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी, उस कल्पना को लोगों द्वारा सेवाभाव से ही पूरा किया जा सकता है। हमारा देश आजादी के बाद बहुत तरक्की किया है, लेकिन अभी भी हम सब लोग गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों को शत-प्रतिशत आत्मसात नहीं कर पाये हैं, इस दोनों महापुरूषों के विचारों को आगे बढ़ाकर ही हम सब और हमारा देश और तरक्की कर सकता है। जिससे समाज में और खुशहाली आयेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलकर ही समाज को दिशा दी जा सकती है। इसलिए आज के युग में भी जो समाज में बेहतर काम करते हैं, उन्हें पहचान अवश्य मिलती है। कर्म ही पूजा है, जो भी अधिकारी/कर्मचारी को सेवा करने का अवसर मिला है, वे सत्य के मार्गो का अनुश्रवण करके गरीब, असहायों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करें, और पुण्य अर्जित करें। उक्त विचार 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, गार्ड की सलामी एवं कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरान्त जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने व्यक्त किया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को नशा न करने हेतु ’’नशामुक्ति’’ की शपथ भी दिलाई। उन्होने कहा कि नशामुक्त जिला बने एवं हर व्यक्ति नशे को त्यागे, अच्छी आदतों को ग्रहण करें। लोगों को नशे से दूर रखने हेतु नशामुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अप्रतिम योगदान है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी का जन्म दिवस हमारे देश के उन सहस्त्रों ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर है, जिन्होने स्वतंत्रता संग्राम की बलिबेदी पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों, सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी एक बहुत बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति थे। क्योंकि जिन व्यक्तियों के पास धैर्य और क्रोध पर नियत्रंण है, निश्चित ही वो बहुत ही तरक्की करेगें। धैर्य रखने एवं क्रोध के नियंत्रण की सीख हमें गांधी जी एवं शास्त्री जी से लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी ने बिना भेदभाव के लोक कल्याण के लिए अनेक कार्य किये है। उनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ा जा सकता है।   इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आशुतोष ने महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन ’’रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम’’ का गायन कर लोगों का मन मोह लिया।  कार्यक्रम के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार द्विवेदी, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता शिवपूजन सिंह, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव ने भी अपना विचार व्यक्त किया। गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट गेट से एस0एस0बी0 कैम्पस मोड़ तक बालक वर्ग क्रासकन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान में धर्मेन्द्र कुमार, द्वितीय स्थान पर सुरेश यादव तथा तृतीय स्थान विश्राम यादव रहे, तथा कलेक्ट्रेट गेट से पुलिस लाइन गेट तक बालिका वर्ग क्रासकन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रानी पाठक, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी पाठक व तृतीय स्थान पर सुहाना बानों ने दौड़ प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा टैªकसूट देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ’’राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कुष्ट रोगियों को एम0सी0आर0  चप्पल एवं फल वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने किया।  इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0  ए0पी0 तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सन्त प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी पी0के0 गिरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अभय प्रताप,  जिला क्रीडाधिकारी शिव कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य, कलेक्ट्रेट नाजिर अनूप तिवारी, पूर्ति लिपिक राकेश सिंह, सूचना विभाग के प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, उमेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजइसी प्रकार गांधी जयन्ती के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के विकास भवन कार्यालय में स्थित सभी कार्यालयों के जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी गांधी जयन्ती के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और गांधी जयन्ती धूमधाम से मनायी गई।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations