Shrawasti UP

श्रावस्ती, 27 सितम्बर, 2022 जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक उनके कक्ष सम्पन्न हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भारतीय खाद्य निगम के डिपो से खाद्यान्न का उठाकर निर्धारित मात्रा उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि समय से उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराया जा सके।

     जिलाधिकारी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्यान्न का प्रेषण एफसीआई से प्रातः 09.30 बजे से प्रारम्भ किया जाए, ताकि उचित दर विक्रेताओ द्वारा खाद्यान्न उन्हें प्राप्त हो सके। इसके साथ उन्होने निर्देश दिया कि 25 प्रतिशत छोटे वाहनों को भी उठान में लगाया जाए। जिससे कि सकरी गली अथवा सड़क से अन्दर उचित दर दुकानों तक खाद्यान्न सुगमतापूर्वक ठेकेदारों द्वारा पहुंचाया जा सके। 

      बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा द्वारा अवगत कराया गया कि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था लागू की गयी। जिसमें जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड क्रमशः इकौना, गिलौला, जमुनहा, हरिहरपुररानी एवं सिरसिया में लागू है तथा परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचित दर विक्रेताओं के आवंटन के सापेक्ष भारतीय खाद्य निगम के डिपो से खाद्यान्न का उठान कर शत-प्रतिशत मात्रा/तौलकर उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने यह भी अवगत कराया कि सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत एन0एफ0एस0ए0 के माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठान कर लिया गया है तथा पी0एम0जी0के0ए0वाई0 योजना के माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष अभी तक लगभग 27 प्रतिशत खाद्यान्न का उठान पूर्ण कर लिया गया है।

     इस अवसर पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सिपाही लाल, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/डिस्पैच प्रभारी, पूर्ति निरीक्षक तहसील भिनगा व इकौना, समस्त विपणन निरीक्षक/गोदाम प्रभारी, समस्त सिंगल स्टेज परिवहन ठेकेदार, समस्त प्रतिनिधि सिंगल स्टेज परिवहन ठेकेदार उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations