Shravasti up
280
views

जिले में स्थित राप्ती नदी को प्रदूषण से मुक्ति हेतु उठायें जाएं कारगर कदम-जिलाधिकारी

श्रावस्ती, 13 जुलाई, 2022  जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पूर्व में सम्पन्न हुई बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नामामि गंगे योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होने सिंचाई विभाग व जल निगम को इस अभियान के तहत जनपद की राप्ती नदी को प्रदुषण मुक्त करने के उपाय तलाशने व उनके अनुपालन के निर्देश दिये। उन्होने प्रदूषण के स़्त्रोत यथा शवदाह गृह, अपशिष्ट पदार्थो आदि नदियों में न प्रवाहित करने के निर्देश दिये। राप्ती नदी के सतही प्रवाह तथा उप सतही जल (भूजल) के मध्य समग्र सम्बन्ध स्थापित करने के प्रयास शुरू किये जाएं। सिंचाई विभाग व वन विभाग संयुक्त रूप से आवाह क्षेत्र में लुप्त हो चुकी वनस्पतियों के पुनः सृजन के लिए प्रयास शुरू करें।

            बैठक में जिला गंगा संरक्षण समिति के पूर्व बैठक की समीक्षा की गयी। राप्ती नदी को प्रदूषण मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्याें के निरीक्षण एवं सम्पादन हेतु मोटर, नाव एवं अन्य सामग्री क्रय करने पर अधिशाषी अभियन्ता सरयु नहर खण्ड-6 द्वारा अनुमानित लागत बतायी गयी जिस पर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया इसके अलावा भिनगा-बहराईच मार्ग पर स्थित भखला पुल के आसपास रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत घाटों के विकास की कार्ययोजना, राप्ती नदी में गिरने वाले नालों का नाम, संख्या, उद्गम एवं समाप्ति स्थल का पूर्ण विवरण से सम्बन्धित सूचना, सिवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्टएवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु नगर पंचायत भिनगा एवं इकौना की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गयी।

       बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव ने किया।

                इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जयइन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता सरयु नहर खण्ड अजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations