Shravasti UP

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं से किया स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर सम्मिलित कराये जाने की अपील

श्रावस्ती, 01 अगस्त, 2022  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने हेतु ’’आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान’’ का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगौरा, भिनगा से द्वीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अभियान के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर फार्म-6बी के माध्यम से बीएलओ द्वारा एकत्रित किये जायेंगे। 

         इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं द्वारा अपना आधार नम्बर उपलब्ध कराया जाना पूर्णतः स्वैच्छिक है। आधार नम्बर उपलब्ध न कराने पर भी मतदाता सूची से उनका नाम नही कटेगा। किसी भी स्थिति में मतदाताओं के आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जायेगा। उन्होने बताया कि यदि मतदाताओं के पास उनका आधार कार्ड नही है तो वे 11 अन्य दस्तावेज जैसे- मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघर द्वारा जारी की गयी पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, चालान अनुज्ञप्ति, पैन कार्ड, एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, छायाचित्र के साथ पेंशन दस्तावेज, केन्द्रीय/राज्य सरकार/पीएमयू/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों को जारी छायाचित्र के साथ सेवा पहचान कार्ड, संसद सदस्यों/विधानसभा सदस्यों/विधान परिषद सदस्यों को जारी शासकीय पहचान-पत्र तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) देकर अपडेट करा सकते है। 

        उन्होने बताया कि मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के उप नियम-26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा। फार्म-6बी ऑनलाइन दअेचण्पद पर उपलब्ध है। स्व प्रमाणन के साथ सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकते है। 

उन्होने बताया है कि स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण का कार्यक्रम 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ किया जा रहा है तथा 07 अगस्त, 2022 (रविवार) तथा 21 अगस्त, 2022 (रविवार) को जिले के सभी मतदेय स्थलों पर इसके लिये विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं से आधार नम्बर को एकत्रित कराया जा सकें। उन्होने सभी बीएलओ को इसके लिये निर्देशित किया है कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्रित करने के पश्चात फार्म-6बी में भरकर पदाभिहित/बीएलओ के पास तथा वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जमा कराना सुनिश्चित करें।

       उन्होने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष में चार अर्हक तिथियां यथा-01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई पात्र व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये है, तो वे अपना नाम विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल करा सकते है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी आशुतोष, तहसीलदार रामप्यारे, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, प्रधान सहायक सुनील कुमार श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार कानूनगो हरिदेव प्रसाद पाण्डेय, प्राचार्य डा0 के0एल0 पाठक, उप प्राचार्य डा0 देवेन्द्र त्रिवेदी, महाविद्यालय के प्रवक्तागण, अध्यापक/अध्यापिकाएं, लेखपालगण, बी0एल0ओ0 गण एवं महाविद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations