श्रावस्ती, 24 जनवरी, 2023 जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के आदेशानुसार ’’उत्तर प्रदेश दिवस’’ के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, भिगना, श्रावस्ती में जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण स्वरूप मिश्रा एवं जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय पुरूष एवं महिला वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता टीम को जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला क्रीडाधिकारी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में बालक-बालिका खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Facebook Conversations