Shravasti up

ग्राम प्रधान ने विधायक और एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

श्रावस्ती  11  जुलाई 2022  जालसाज व्यक्ति ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर निवास प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर नकल जारी कर दिया। ग्राम प्रधान ने उसी ग्राम सभा के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि व्यक्ति ने फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरे देश के व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया और वही ग्राम विकास अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर कर परिवार रजिस्टर नकल भी जारी कर दिया है। जो कि किसी सरकारी रजिस्टर में दर्ज ही नहीं है। इसके लिए ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार से जालसाज व्यक्ति के ऊपर जांच कर ठोस कार्रवाई की मांग की है। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के ग्राम पंचायत पतिझिया के ग्राम प्रधान जुग्गी लाल ने ग्राम सभा के मजरा मनकाचौक के निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि व्यक्ति ने जिले के बगल राष्ट्र नेपाल के रहने वाले कंधई लाल का ग्राम प्रधान का फर्जी मोहर और हस्ताक्षर कर निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है और इसी तरीके से ग्राम पंचायत अधिकारी का फर्जी मोहर और हस्ताक्षर कर परिवार रजिस्टर नकल भी जारी कर दिया गया है। जो कहीं रजिस्टर पर अंकित नहीं है और अवैध है। वही ग्राम प्रधान ने व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि व्यक्ति जाल फरेब अपराधी किस्म का व्यक्ति है और इस मामले की जानकारी हुई तो व्यक्ति से पूछताछ करने से जालसाज व्यक्ति ने धमकाते हुए कहा कि अभी केवल निवास प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर नकल ही जारी किया गया है,तुम्हारे खाते से पैसा भी निकाल लेंगे और तुम कुछ नहीं कर पाओगे। पीड़ित प्रधान का आरोप है कि व्यक्ति के पास ग्राम पंचायत अधिकारी वा ग्राम प्रधान का मोहर हस्ताक्षर के साथ ही जिले के तमाम बड़े अधिकारियों के फर्जी मोहर और हस्ताक्षर उपलब्ध है जिससे वह किसी भी सरकारी कागजातों में फर्जीवाड़ा कर सकता है। एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि अगर व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई तो किसी भी समय खाते से पैसे भी निकाल सकता है, इसकी सूचना थाना कोतवाली भिनगा में लिखित दिया गया है लेकिन विपक्षी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है क्योंकि थाने की पुलिस आरोपी से मिल चुकी है। साथ ही विपक्षी एलानिया धमकी देता है कि थाने की पुलिस हमने मिला लिया है और हमारे साथ है ,कुछ नही कर पयोगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations