महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा ऐलान.

मुंबई,30जून

महाराष्ट्र में करीब दो हफ्ते से जारी राजनीतिक उठा पटक अब खत्म होती नज़र आ रही है.गत बुधवार को देर रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।जिससे सत्ता स्थापन करने का मार्ग साफ हो गया.

इसके बाद आज देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच देवेंद्र फडणवीस के घर अहम बैठक हुई। उसके बाद दोनों राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के नेता के रूप में मुख्यमंत्री पद के लिए राज्यपाल के पास दावा किया है।राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने दोनों का मुँह मीठा कराया.


देवेंद्र फडणवीस ने कहा की हमारे 106 विधायक और निर्दलीय व छोटी पार्टियों के विधायकों के समर्थन का पत्र आज हमने सौंपा है। राज्यपाल जी ने एकनाथ शिंदे जी को शपथ का न्योता दिया है। 


आज शाम साढ़े सात बजे एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ लेंगे.आज केवल एकनाथ शिंदे जी की शपथ होगी.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations