आज से ही ग्रामवासी चंदैनी स्कूल को अपग्रेड समझें: राजूद्दीन

नूह

"देशी गेहूं की खान, मेरे चंदैनी गांव के बलवान"

मुख्यातिथि सबीला जंग-राजूद्दीन ने चंदैनी पहुंचकर बढ़ाया ग्रामीणों का हौसला

जिला मुख्यालय से मात्र 5 से 7 किलोमीटर दूर चंदैनी गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड कराने के लिए बैठक की गई। गांव के स्कूल में गणमान्य लोगों और शिक्षित युवाओं ने कमांडो हिदायत खान के आह्वान पर पंचायत का आयोजन किया। जिसमें सर्वसहमति से चंदैनी के शिक्षित युवाओं और गणमान्य लोगों की 51 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी जान मोहम्मद ने की। चंदैनी गांव के सरपंच चौधरी फखरुद्दीन एडवोकेट ने युवाओं के प्रयासों की सराहना की। वहीं अकबर अली, सगीर अहमद, वसीम अकरम भी मौजूद रहे। चंदैनी गांव में मुख्य अतिथि के तौर पर जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन व स्वयंसेवी कार्यकर्ता सबीला जंग का जोरदार स्वागत किया गया। सभी समुदायों के गणमान्य लोगों ने मौजूद होकर एकजुटता के साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालय को 12वीं तक अपग्रेड कराने की अपील प्रदेश के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से की। इस दौरान चंदैनी गांव के शिक्षाविद रतीराम, रहीस खान, मुबारिक अली, असर खान व अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। मौके पर जाकिर हुसैन एडवोकेट व अन्य गणमान्य लोगों और युवाओं ने विचार रखे। मुख्य अतिथि सबीला जंग ने शायराना अंदाज में कहा "देशी गेहूं की खान मेरे चंदैनी गांव के बलवान"। क्योंकि चंदैनी गांव का गेहूं पूरे देश में मशहूर है, एक परिवार की 11 बेटियों ने उच्च शिक्षा हासिल करके नाम रोशन किया। इसी गांव की सामिया आरजू भी पूरी दुनिया में मशहूर हो गई। मुख्य अतिथि राजूद्दीन ने कहा कि आज से ही ग्रामवासी चंदैनी गांव को अपग्रेड समझें और नए शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं हरहाल में लगाई जाएंगी। नूंह से चंदैनी गांव की दूरी 5 से 7 किलोमीटर दूर है। इस गांव की बेटियों को नमक फिरोजपुर में पढ़ने जाना पड़ता है। गांव की आबादी 6000 से अधिक है। तकरीबन 700 से अधिक बच्चे आठवीं के बाद अन्य स्कूलों में दाखिला लेने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि गांव चंदैनी जिले का सबसे पढ़ा लिखा का माना जाता है फिर भी यहां पर 12वीं कक्षा तक स्कूल नहीं है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की तरफ से स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए मुख्य तौर पर चार मापदंड होते हैं जिनका पालन शिक्षा विभाग को करना पड़ता है। वरिष्ठ समाजसेवी राजूद्दीन ने चंदैनी वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि मेवात आरटीआई मंच एवं गालिब मौजी खान फाउंडेशन व जागो चलो महिला मंच स्कूल को अपग्रेड कराने के लिए संपूर्ण सहयोग देगा। जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के शिक्षा मंत्री, उप मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री से मिलेगा ताकि इस शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं लगाई जा सके।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations