अयोध्या

योध्या 07 अगस्त 2022 अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की संपन्न बैठक अनंत शिखर गेस्ट हाउस  साकेतपुरी देवकाली अयोध्या में आगामी 11 अगस्त को जिले भर में सूर्य कुंड दर्शन नगर डेमवा घाट सोहावल श्री हनुमान मंदिर खपराडीह पराशर ऋषि आश्रम  पौसरा मया नंदीग्राम भरतकुंड सहित पांच स्थानों पर  श्रावणी उपाकर्म व स्नान धूमधाम से मनाने  का निर्णय लिया गया है। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए एक संयोजक समिति का गठन किया गया।जिसमें दुर्गा प्रसाद तिवारी ऑफत संयोजक राम भरत पांडे लखन धर त्रिपाठी सहसंयोजक सदस्य शिवाकांत तिवारी उमाशंकर तिवारी देवी प्रसाद दुबे अरुण कुमार मिश्र को नामित किया गया है। परिषद की बैठक में तीन बिंदुओं पर लड़ाई लड़ने के लिए परिषद के लोगों से तैयार रहने की अपील की  गई है। जिसमें आरक्षण आर्थिक आधार पर सवर्ण आयोग का गठन देश में समान नागरिक संहिता लागू होने के लिए आंदोलन चलाये जाने पर सहमति बनी जिसके लिए पूरे देश के सभी ब्राह्मण संगठनों को आगामी 7 व 8 और 9 अक्टूबर को अयोध्या में एक साथ बैठकर सामूहिक निर्णय लेकर लड़ाई लड़ने पर व सर्वसम्मति से श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट और अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के द्वारा एक कार्यालय का निर्माण अयोध्या में समय से कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत संचालन राम भरत पांडे ने  किया । बैठक के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी और विशिष्ट अतिथि श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर आर डी पाण्डेय रहे। बैठक में परिषद को मजबूती देने के लिए और ब्राह्मण समाज के लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर मदद करने का आवाहन किया गया। बैठक में बैघ आर पी पांडे राष्ट्रपति से पुरस्कृत दो पूर्व प्राचार्य  डॉक्टर शिवकुमार मिश्र, एवं डॉक्टर राम तेज पांडे भानु प्रताप मिश्र, राम सुरेंद्र मिश्रा तारुन अध्यक्ष, पवन पांडे भावापुर, ज्वाला प्रसाद दुबे, विनोद तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर, प्रभाकर तिवारी, राम तिलक पांडे, राममूर्ति तिवारी, अवधेश मिश्रा, ब्लॉक तारुन मंत्री, प्रयाग दत्त तिवारी, हरिओम पांडे, कैलाश किशोर मिश्रा, राहुल मिश्रा, संदीप मिश्रा, विश्वनाथ तिवारी, ओम प्रकाश, अरुण मिश्रा राम प्रकाश, चंद्र प्रकाश दुबे, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, सूर्य नारायण दुबे रज्जू, अंजनी तिवारी, विनोद कुमार दूबे, पंडित आशीष मिश्र डॉ ऋषि पांडे , गोपाल तिवारी सहित भारी संख्या में ब्राह्मण मौजूद रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations