सफेदपोश समाजसेवी मंदिरों पर कब्जा करने वाले तथा ब्यूरोक्रेसी के लोग भी हैं भूमाफिया

अयोध्या

अयोध्या में अवैध प्लाटिंग व अवैध कालोनियों के खुलासे का मामला। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मामले पर सीबीआई जांच की गृहमंत्री से किया मांग। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के द्वारा जारी की गई लिस्ट पर भी उठाए सवाल। कहा लिस्ट में असली भूमाफिया का नाम नहीं है शामिल।कई सफेदपोश समाजसेवी मंदिरों पर कब्जा करने वाले तथा ब्यूरोक्रेसी के लोग भी हैं भूमाफिया।उनका नाम नहीं है लिस्ट में शामिल। राजू दास ने दिया विवादित बयान। बोले भांग खाकर बैठे हैं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह।उनके द्वारा जारी की गई लिस्ट में अभी बाकी है बहुत से नाम। अगर विशाल सिंह ने दिखाई होती तत्परता तो नहीं होता ऐसा नंगा नाच। इस तरह का हो रहा है कृत्य बहुत ही निंदनीय इसकी होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच। इस लिस्ट में अभी असली भू माफियाओं का नहीं है नाम शामिल।

जबकि अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) द्वारा जारी (Released) 40 अवैध कॉलोनाइजरों की सूची में (In the List of 40 Illegal Colonizers) स्थानीय भाजपा विधायक (BJP MLA) वेद प्रकाश गुप्ता (Vedprakash Gupta), भाजपा के पूर्व विधायक (Former BJP MLA) गोरखनाथ (Gorakhnath) और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय (Mayor Rishikesh Upadhyay) शामिल हैं (Are Included) । सुल्तान अंसारी और उनके पिता नन्हे मियां, (जिन्होंने 2 करोड़ रुपये की जमीन से 18 करोड़ रुपये कमाए) भी सूची में शामिल हैं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations