Shrawasti UP

बेहतर प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने किया पुरस्कृत

श्रावस्ती, 21 मार्च, 2023 जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ’’बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय एवं जिला खेल कार्यालय के समन्वय से स्पोर्ट्स स्टेडियम में 19 से 20 मार्च, 2023 तक जिला स्तरीय महिला खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने ट्राफी एवं ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से सम्मानित होने के बाद खिलाड़ी छात्राएं खुशी से झूम उठी। 

       जिलाधिकारी ने खिलाड़ी छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है। खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर बेटियां भी उच्च मुकाम हासिल कर रही है। जरूरत इस बात की है कि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ उनके अभिरूचि के अनुसार खेल खेलने का भी मौका दिया जाना चाहिए, ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर अपने घर-परिवार एवं जिले का नाम रोशन कर सके। 

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अब बेटियां भी हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। जिले की इन खिलाड़ी बेटियों को खेल के प्रति और तराश कर आगे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि ये जिले के बाहर भी जाकर मण्डल एवं प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन कर सके। 

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया है कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में खो-खो की 06 टीमों ने तथा कबड्डी की 04 टीमों ने प्रतिभाग किया। खो-खो टीम में 06 टीमें क्रमशः स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ए0 व बी0, अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना खरगौरा एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा एवं कबड्डी में 04 टीमें क्रमशः स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना खरगौरा टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें क्रमशः खो-खो में राजकीय बालिका इण्टर कालेज भिनगा उपविजेता एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ए विजेता रही। वहीं कबड्डी की टीम में उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना खरगौरा उपविजेता एवं स्पोटर्स स्टेडियम की टीम विजेता रही। 

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सन्त प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह, खो-खो कोच जगेसर सैनी, कबड्डी कोच जितेन्द्र यादव, अध्यापिका कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राधा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं प्रतियोगी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations