कामां
भरतपुर--कामां डीएसपी व तत्कालीन थाना अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद जुरहरा पुलिस भी विवादों में,
जुरहरा पुलिस का असली और खौफनाक चेहरा आया सामने,
ट्रेक्टर चालकों से अवैध वसूली का वीडियो बनाने वाले युवक को तीन घण्टे अवैध रूप से हिरासत में रख किया थर्ड डिग्री का इस्तेमाल,
थाना अधिकारी ने दबंगई दिखाते हुए छीन लिया युवक का मोबाइल,
पूर्व प्रधान रविंद्र जैन ने युवक को छुड़वाया थाने से,
युवक ने घर जाकर रो-रोकर सुनाई परिजनों को आपबीती,
जुरहरा पुलिस के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश,
कस्बा जुरहरा का है मामला।
पहले भी मेवात क्षेत्र की पुलिस पर अवैध उगाई के आरोप लगे है
ओवरलोडिंग डंफर अवैध रूप से खुलेआम चल रहे है जो बिना रिश्वत सम्भव नह है
जिनकी काफी बार उच्च अधिकारियों तक शिकायत की जा चुकी है लेकिन वही ढाक के तीन पत्ता है !
मेवात क्षेत्र के लगभग सभी थानों में रात के वक्त ओवरलोडिंग साधनों से अवैध धन वसूली अब रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है ,