अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, सहायक राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता सिविल, कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, नक्शानवीस एवं सर्वेक्षक तथा वरिष्ठ सहायक की होगी भर्ती

जयपुर

27 नवगठित नगर पालिकाओं तथा 2 क्रमोन्नत नगर परिषदों में विभिन्न स्तर के 251 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इस मंजूरी से इन नई नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों में कार्यों का सुचारू संचालन होने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।  प्रस्ताव के अनुसार, नवगठित नगरपालिकाओं में सृजित पदों में अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, सहायक राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता सिविल, कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, नक्शानवीस एवं सर्वेक्षक तथा वरिष्ठ सहायक के 27-27 पद तथा कनिष्ठ सहायक के 54 पदों सहित कुल 243 पद शामिल हैं।  साथ ही, क्रमोन्नत नगर परिषदों में आयुक्त, सहायक अभियंता (सिविल), सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-प्रथम एवं राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के 2-2 पदों सहित कुल 8 पद शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन विभाग ने नवगठित नगर पालिकाओं के लिए इन नवीन पदों के सृजन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations